- मतदाता जागरुकता को हुए क्रिकेट मैच में SSP चमके

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मतदाता जागरुकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को पब्लिक और पुलिस-प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। नाटी इमली स्थित मैदान में आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पब्लिक की टीम ने निर्धारित क्0 ओवरों में 97 रन बनाया। जवाब में उतरी पुलिस-प्रशासन की टीम की ओर से खेलते हुए एसएसपी नितिन तिवारी ने खूब चौके-छक्के जड़े। कप्तान की ब्म् रन की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम छह विकेट से विजेता बनी। वहीं डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। कप्तान के ब्म् रन और चार विकेट के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस मौके पर डीएम व एसएसपी ने लोगों से अपील की कि मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें। इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया को भी मजबूती मिलती है। इस मौके पर सीओ चेतगंज अनुराग आर्या, इंस्पेक्टर चेतगंज अनुपम श्रीवास्तव मौजूद थे।