नई दिल्ली (रायटर) टी20 क्रिकेट जगत में वर्ल्ड का सबसे बड़ा और पैसों की बरसात करने वाला टूर्नामेंट यानि आईपीएल का 12वां संस्करण इस साल 23 मार्च से शुरु हो रहा है। भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड ने आज IPL-2019 की घोषणा कर दी है।

वर्ल्ड कप और चुनाव की सरगर्मी के पहले दिखेगी IPL की गर्मी
बता दें कि साल 2019 में ही भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं और इसी साल मई से इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने वाली है। ऐसे में आईपीएल टूर्नामेंट के भारत में होने को लेकर काफी संशय बरकरार था, आखिरकार बीसीसीआई ने भारत में ही IPL कराने की घोषणा कर दी है। आपको याद होगा कि साल 2009 का IPL दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था, जबकि 2014 के टूर्नामेंट के तमाम मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुए थे, वजह थी भारत में चुनाव। लगभग ऐसी ही स्थित इस बार भी बन रही है। हालांकि इस बार का टूर्नामेंट देश में ही कराने को लेकर बीसीसीआई ने तमाम संबंधित प्रशासनिक विभागों संग बातचीत कर इसका हल निकाला है और फिलहाल अब यह तय हो गया है कि इस सीजन का IPL भारत में ही होगा।

ipl-2019 शुरु होगा 23 मार्च से,चुनाव की सरगर्मी के बीच भारत में गूंजेगा क्रिकेट का रोमांच

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी होंगे IPL 2019 में
इस साल होने वाले IPL मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी इस सीजन में हिस्सा लेंगे। केपटाइन के बॉल टैंपरिंग मामले में इन दोनों खिलाडि़यों को आईपीएल 2018 से बैन कर दिया गया था। इस बार ये दोनों क्रिकेटर एक बार फिर धूम मचाने आ रहे हैं। 8 टीमों वाले IPL टूर्नामेंट में बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी, फिल्म स्टार शाहरुख खान और प्रीति जिंटा सबसे दमदार इंटरनेशनल प्लेयर्स को अपनी अपनी टीम में शामिल करने को लेकर पुरी कोशिश में जुटे रहते हैं।

ipl-2019 शुरु होगा 23 मार्च से,चुनाव की सरगर्मी के बीच भारत में गूंजेगा क्रिकेट का रोमांच

अब तक हुए सारे IPL मुकाबलों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 3-3 बार विनर बनकर सबसे सफल टीमें रही हैं। अब देखना यह है कि इस बार कौन सी टीम विनर बनेगी।

IPL नीलामी में नहीं बिके ये 11 प्लेयर, इनको मिलाकर बनाई जा सकती है दुनिया की बेस्ट टीम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk