कानपुर। दिसंबर में भारत आ रही वेस्टइंडीज की टीम यहां इंडिया के साथ 3 टी-20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलने जा रही है। ऐसे में 6 दिसंबर से शुरु हो रही 3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार को टीम इंडिया की घोषणा की कर दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। भारत बनाब वेस्टइंडीज के बीच टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम और आखिरी टी20 हैदराबाद में होगा।

टी-20 टीम में कुलदीप समेत 3 चेहरों की वापसी
भारत की T20 टीम में लंबे समय के बाद कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है। बता दें कि अपने फॉर्म से जूझ रहे कुलदीप इस बार टीम में लौट आए हैं जबकि भुवनेश्वर अपनी चोट के कारण काफी वक्त बाद इस टीम से वापसी कर रहे हैं।

टी20 टीम में दिखेंगे यह चेहरे
इंडियन स्क्वायड में विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उप कप्तान) के अलावा शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेट कीपर) मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार शामिल रहेंगे।

वनडे टीम में बदला सिर्फ एक चेहरा
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई इंडियन टीम में टी20 के मुकाबले सिर्फ एक खिलाड़ी में बदलाव किया है। बता दें कि टी20 में मौजूद वाशिंगटन सुंदर को वनडे टीम में रिप्लेस किया गया है। वनडे स्क्वायड में उनकी जगह लेंगे ऑलराउंडर बैट्समैन केदार जाधव।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk