-सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

देहरादून, सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से सैटरडे से इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट कॉम्पिटीशन का आगाज हुआ। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व। प्रकाश पंत की याद में आयेाजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की थीम 'सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन का प्रयोग छोड़ें' रखी गई है। पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच रेंजर ग्राउंड व दूसरा महाराणा प्रताप में खेला गया। इस दौरान विधायक चंद्रा प्रकाश पंत, शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव सचिालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन सहित सचिवालय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी, सचिव हरीश सिंह सैनी मौजूद रहे।

सचिवालय ने जल संस्थान को हराया

रेंजर्स ग्राउंड में खेले गए मैच में पहला मैच जल संस्थान व सचिवालय लायंस के बीच खेला गया। जल संस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सचिवालय ने 6 विकेट के नुकसान पर जल संस्थान के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा। बदले में जल संस्थान की टीम सभी विकेट गंवाने के बाद केवल 122 रन ही बना पाई। इस प्रकार से पांच रनों से सचिवालय विजयी रही। रेंजर ग्राउंड में दूसरा मैच डीएसओ इलेवन व स्कूल एजुकेशन में बीच खेला गया। डीएसओ की पूरी टीम 53 रनों पर ढेर हो गई। जबकि स्कूल एजुकेशन ने 6 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी प्रकार से महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में खेले गए एक अन्य मैच में कृषि विभाग व यूपीईएस के बीच खेला गया। यूपीईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृषि विभाग ने 19 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा चौथा मैच महाराणा स्पो‌र्ट्स कॉलेज में यूपीसीएल व इनकम टैक्स के बीच खेला गया। यूपीसीएल ने 20 ओवरों में 203 रनों का लक्ष्य इनकम टैक्स के सामने रखा। लेकिन इनकम टैक्स की टीम केवल 135 रन ही बना पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।