लंदन (आईएएनएस)। इंग्लैंड में एक अनअफिशल मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस मैच में अंपायर को गेंद लगने से मौत हो गई। बीबीसी स्पोर्ट् की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 80 साल के अंपायर जाॅन विलियम्स पेंब्रोकशाॅयर काउंटी डिवीजन 2 टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर रहे थे। 13 जुलाई को पेंब्रोक बनाम नारबर्थ मैच के दौरान बल्लेबाज का एक शाॅट सीधे अंपायर के सिर पर लगा। जाॅन तुरंत जमीन पर बेसुध गिर गए, आनन-फानन उन्हें कार्डिफ के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां वह कोमा में चले गए।

एक महीने से कोमा में थे

चोटिल अंपायर जाॅन का 12 दिन तक कार्डिफ के अस्पताल में ही इलाज होता रहा। एक अगस्त को उन्हें हेवरफोर्डवेस्ट के हाॅस्पिटल में ट्रांसफर किया गया जहां दो हफ्ते के बाद उनकी मौत हो गई। पेंब्रोकशाॅयर क्रिकेट ने गुरुवार को अपने टि्वटर पर अंपायर जाॅन के निधन की सूचना दी। ट्वीट में लिखा गया, 'अंपायर जाॅन विलियम्स से जुड़ी एक बुरी खबर है। जाॅन का आज सुबह निधन हो गया। पेंब्रोकशाॅयर क्रिकेट उन्हें श्रद्ंजलि देता है।'


सदमे में क्रिकेट जगत
जाॅन विलियम्स के साथ अंपायरिंग कर रहे राॅबर्ट सिमंस इस खबर से काफी दुखी है। उनका कहना है, 'मुझे याद है मैं उनके साथ अंपायरिंग कर रहा था। उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी। वह काफी अच्छे इंसान थे। क्रिकेट के नजरिए से देखें तो बिल्कुल जेंटलमैन। उन्होंने खेल में काफी योगदान दिया।'

Ind vs WI वनडे सीरीज हुई खत्म, बने ये पांच बड़े रिकाॅर्ड

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk