- आज और कल जिमखाना मैदान में लगाई जाएगी बड़ी स्क्रीन

- आज जिमखाना मैदान में दिखेगी आईपीएल की दीवानगी

मेरठ। देश के क्रिकेट मैदानों में चल रहे आईपीएल मैचों को देखने के लिये दर्शकों को स्टेडियम में नहीं जाना होगा। अब बीसीसीआई ने छोटे शहरों में बिग स्क्रीन पर लाइव मैच दिखने की व्यवस्था की है। जिससे युवाओं में क्रिकेट का रुझान बढ़ सके। इसके लिये जिमखाना मैदान में बडी स्क्रीन लगायी गई है। जिसमें आज और कल के मैचों को शहर के दर्शक सीधे प्रसारण का आनंद ले सकेंगे।

ये है स्थिति

- 21 राज्यों के 36 शहरों में किया जा रहा है प्रसारण

- यूपी में मथुरा और बरेली में बड़ी स्क्रीन का किया जा चुका है प्रसारण

- 32 गुणा 18 मीटर की बड़ी स्क्रीन से जिमखाना मैदान मैच देख सकेंगे दर्शक

- 25 हजार रुपए मनोरंजन कर विभाग ने बीसीसीआई से वसूले

- 4 बजे दोपहर और रात 8 बजे के मैचों को दिखाया जाएगा।