अपने होम ग्राउंड पर लेंगे रिटायरमेंट
आशीष नेहरा और विराट कोहली दोनों ही क्रिकेटर्स का दिल्ली से गहरा जुड़ाव है। भले ही इन दोनो की उम्र में 10 साल का अंतर है, लेकिन दोनों ही करियर के शुरुआती दौर में यहां खेले हैं। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर नेहरा 1 नवंबर को रिटायरमेंट लेंगे। लंबे समय तक यह नेहरा का होमग्राउंड रहा है। करियर के शुरुआती दौर में युवराज के साथ नेहरा यहीं आकर प्रैक्टिस किया करते थे। 1 नवंबर को इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला खेला जाएगा। मैच का फैसला चाहे जो हो, लेकिन इसके बाद नेहरा का रिटायरमेंट पक्का है।

 

करियर के पीक में होना चाहते हैं रिटायर
नेहरा का कहना है कि वो अपने करियर के पीक पर रिटायर होना चाहते हैं। नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नेहरा को चुना तो गया है लेकिन अब जबकि भुवनेश्वर कुमार और बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, तो कोच और कप्तान इन युवा गेंदबाजों को पूरा मौका देने को तैयार हैं। इसलिए नेहरा ने अपने रिटायरमेंट के लिए इसी सीरीज को चुना है।

नेहरा ने कभी जिस बच्‍चे को अपने हाथों से दिया था अवार्ड,अब उसी की कप्‍तानी में लेंगे रिटायरमेंट


नेहरा ने किए खुद से जुड़े कई बड़े खुलासे, आज भी यूज करते पुराना नोकिया फोन


https://www.inextlive.com/ashish-nehra-still-using-old-nokia-phone-201603250021

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में खेलने की पूरी उम्मीद
नेहरा के रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में 1 नवंबर को उन्हें प्लेइंग इलेवर में शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद है।

नेहरा को इंडिया की टी20 टीम में काफी अर्से बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरने का मौका मिला था। टी20 मैचेस के दौरान नेहरा ने अच्छी गेंदबाजी की। इस समस उनकी फिटनेस भी बढ़िया है। यही ढेर सारी वजहें हैं, जिनके कारण नेहरा अपने बेस्ट टाइम पर रिटायर होना चाह रहे हैं।

1 नवंबर के टी20 मैच के बाद हो सकता है कि आपको लंबे समय तक उनकी गेंदबाजी देखने को न मिले। तो फटाफट इस वीडियो में देख लीजिए नेहरा की बेस्ट गेंदबाजी के वो नजारे, जिन्हें देखने के बाद आप उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे।

 

 

 

इस बाबा ने बना दिया विराट का करियर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk