फोन पर संदेश भी भेजे

जानकारी के मुताबिक तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिलहाल भारतीय टीम के साथ बेंगलुरु में अभ्यास कर रहे हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और पहले तीन वन-डे मैचों में शामिल नहीं किया गया है। अब वह दिल्ली को अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान एक न्यूज साइट ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर ईशांत के टीम में शामिल होने की पुष्टि की। इससे पहले बुधवार को दिल्ली की रणजी टीम की घोषणा होनी थी और मुख्य चयनकर्ता विनय लांबा ने इसके लिए कई बार ईशांत शर्मा को कॉल किया और फोन पर संदेश भी भेजे लेकिन ईशांत की तरफ से एक जवाब नहीं आया। नतीजतन उन्हें 15 सदस्यीय दिल्ली रणजी टीम से बाहर बिठा दिया गया।

टीम में शामिल कर लेंगे

दिल्ली चयन समिति के चेयरमैन विनय लांबा का कहना था कि 'उन्होंने ईशांत से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन न तो उसने कॉल उठाए और न उनके किसी संदेश का जवाब दिया। साथ ही उनको ये भी नहीं पता कि वो खुद पर ऊपर लगे प्रतिबंध के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेल सकता है या नहीं। अगर वो खेलने योग्य हैं तो वह उनको टीम में शामिल कर लेंगे।'ईशांत की इस हरकत पर उनके बचपन के कोच भी नाखुश थे। श्रवण ने कहा था कि मुख्य चयनकर्ता रणजी ट्रॉफी मैच में उसकी उपलब्धता को जानना चाहते थे। ईशांत ने कोई जवाब नहीं दिया। एक पेशेवर क्रिकेटर के नाते ईशांत को अपनी उपलब्धता के बारे में चयनकर्ताओं को सूचित करना चाहिए।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk