स्पिनर बेहतरीन फॉर्म में

भारत के बड़े स्िपनरों में गिने जाने वाले क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट और बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में शानदार प्रदर्शनकी किया। इस दौरान उन्होंने कुल चार विकेट लिये थे। जिससे अब बायें हाथ का ये स्पिनर बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी से पहले चार रणजी मैचों में 38 विकेट लिये थे। जिसकी वजह से ही वह आईसीसी गेंदबाजी रैकिंग में एक बेहतर पोजीशन में पंहुच गए हैं। रवींद्र जडेजा आठ पायदान की लंबी छलांग लगा दी। वह आईसीसी गेंदबाजी रैकिंग में अपने करियर की सर्वोच्च 13वीं रैकिंग पर पहुंच गए हैं।

शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन नंबर एक स्थान पर काबिज है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है। वे शीर्ष दस में शामिल अकेले गेंदबाजी हैं। बल्लेबाजी सूची में का नाम भी शामिल है। मुरली विजय शीर्ष रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी हैं। उनका 12वां स्थान है। दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स शीर्ष पर हैं। चेतेश्वर पुजारा 13वें और भारतीय कप्तान विराट कोहली 17वें स्थान पर हैं। हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। उनके बाद अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पांचवें स्थान पर रहते हुए अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk