ड्रेसिंग में बुलाया था युवक को

इन दिनों बड़ौदा और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्राफी किक्रेट मैच हो रहा है. इस दौरान पठान जब रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी कर रहे थे. वहां पर एक युवा दर्शक बार बार अभद्र टिप्पणियां कर रहा भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान उसकी टिप्पणियों का सुन रहे थे. उसकी टिप्पणियां सुनकर उन्हें गुस्सा आ रहा था. इसके बाद जब वह आउट हुए तो उसके बाद उन्होंने उस युवक को ड्रेसिंग रूम में बुलाया. युवक के पहुंचने पर उन्होंने कथित रूप से उसे दो थप्पड़ मारे.

इरफान ने सुलझाया मामला

बडौदा क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहेल पारिख ने इस घटना के बारे में पुष्िट की. उन्होंने कहा कि दर्शक मैच के यूसुफ पठान और अन्य खिलाड़ियों पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था. पारिख ने बताया कि यह युवक चिल्ला रहा था और जब पठान तथा अंबाती रायुडू जैसे अन्य खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उल्टा सीधा बोल रहा था. वहीं सूत्रों के मुताबिक यह सारा मामला ड्रेसिंग रूम में ही सुलझा दिया गया, क्योंकि इरफान पठान भी मौजूद थे. युसुफ के थप्पड़ मारने वाली बात जब उनके छोटे भाई इरफान पठान को पता चली तो वह तुरंत ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और स्िथति पर नियंत्रण किया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk