-बनारस में बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप का डीजीपी ने किया समापन

-बोले, अच्छा काम कर रही है बनारस पुलिस

पुलिस का काम सिर्फ अपराध पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि पब्लिक की बेहतरी के बारे में भी सोचना है। कानून व्यवस्था का ध्यान रखते हुए बनारस पुलिस पूरे सूबे में एक नजीर बनी है। कमिश्नरी सभागार में आयोजित समर कैंप के समापन पर डीजीपी ओपी सिंह ने बनारस पुलिस की कुछ यूं सराहना की। डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी व एसपी रूरल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने पहली बार बच्चों के लिए पुलिस व पुलिसिंग की बात बता उनके मन में आत्मविश्वास भरने का काम किया है। पुलिस का यह प्रयास पूरे सूबे में नजीर बना है।

पुलिस के प्यार ने खत्म किया डर

डीजीपी ने बच्चों को संदेश दिया कि जीवन भर सीखने की ललक रखें, सफलता से सामना होता जाएगा। कैंप में बच्चों ने कहा कि पुलिस का इतना प्यार मिला कि अब तो डर ही खत्म हो गया है। बच्चों ने कहा, समर कैंप में बहुत कुछ सीखने को मिला। बच्चों के पेरेंट्स ने भी समर कैंप की विशेषताओं को साझा किया। इससे पूर्व बच्चों को डीजीपी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, बच्चे भी कहां पीछे रहने वाले थे एक-एक कर कई बच्चों ने डीजीपी संग सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। इस मौके पर एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री, आईजी रेंज दीपक रतन, एसएसपी आरके भारद्वाज, एसपी रूरल अमित कुमार आदि रहे।