- मिर्जामुराद पुलिस ने की बरामदगी, चालक और तस्कर गिरफ्तार

मिर्जामुराद पुलिस ने एक बार फिर बिहार भेजी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। मंगलवार को रूपापुर के पास मुर्गी का चारा ले जा रही डीसीएम से 30 लाख 72 हजार रुपये की 388 पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक व एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर मिर्जामुराद विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि इलाहाबाद की तरफ से लाल रंग की डीसीएम में अवैध शराब भरकर बिहार भेजे जाने की सूचना मिली थी। इस पर रूपापुर में चेकिंग शुरू की गई। कुछ ही देर में डीसीएम आता दिखा। तलाशी ली गई तो उसमें मुर्गियों का चारा भरा हुआ था। गहनता से तलाश की गई तो बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। 388 पेटियों में बॉम्बे स्पेशल ब्रांड की व्हिस्की की 18,624 बोतल शराब बरामद की गई। गिरफ्तार चालक मुनील कुमार और तस्कर किशन कुमार बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं।