-पीडि़ता ने बर्मामाइंस थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

-ग्रेजुएट की पीडि़त छात्रा ने किया सुसाइड का प्रयास

-टाटा मेन हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

JAMSHEDPUR: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में पीडि़ता ने कृतानंद झा व बंटी कुमार झा के खिलाफ बर्मामाइंस थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी के अनुसार तीन वर्ष पहले बंटी ने ग्रेजुएट कॉलेज की एक छात्रा से दोस्ती की और उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। जब युवती ने शादी का दबाव युवक पर बनाया तो युवक ने तीन लाख रुपए व एक मोटरसाइकिल की मांग की। इससे गुस्सायी युवती ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है।

रेप की कोशिश, बयान दर्ज

उधर, एक अन्य घटना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में नाबालिग की मां का बयान शुक्रवार को पुलिस ने जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम एस के चंध्रायावी की कोर्ट में करवाया। वहीं घटना के वक्त नाबालिग के साथ मौजूद दूसरी नाबालिग ने भी शुक्रवार को कोर्ट में दिये बयान में घटना से इंकार कर दिया है। दोनों नाबालिग की उम्र करीब आठ से नौ वर्ष है। आरोपी के पक्ष से अधिवक्ता विद्या सिंह ने पीडि़ता की मां से क्रॉस जिरह की। घटना क्ब् नवंबर ख्0क्ब् की है। पीडि़ता के मां के बयान पर पारडीह निवासी भ्म् वर्षीय डोमन यादव के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसमें कहा गया था कि सांप दिखाने के बहाने आरोपी दोनों नाबालिग को अपने साथ धान की खेत में ले गया जहां शिकायतकर्ता की बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया।