-अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार करके भेज चुकी है जेल

-फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी में प्रदेश में आगरा पहले नंबर पर

आगरा। क्राइम ब्रांच को पुलिस भर्ती सॉल्वर गैंग के 30 लोगों की तलाश है। इनमें तीन मुख्य आरोपित फीरोजाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस भर्ती में अब तक 19 फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

इस वर्ष जनवरी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। जोन के आठ जिलों के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन और नाप-जोख की प्रक्रिया चल रही है। इसमें एक सप्ताह के दौरान पुलिस अब तक सरगना समेत 19 लोगों को फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सॉल्वर गैंग के सरगना अनीश खान ने पूछताछ में फीरोजाबाद के थाना मक्खनपुर के तीन अन्य सदस्यों अमन यादव, अरविंद यादव और रजनेश का नाम बताया था। ये सभी फरार हैं।

इसके अलावा अपनी जगह फर्जी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलाने वाले आरोपित भी फरार हो गए हैं। क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम इन सभी की तलाश में दबिश दे रही है। गिरोह के तार उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भी जुड़े होने की आशंका है। आगरा में अब तक सबसे ज्यादा फर्जी अभ्यर्थी पकडे़ गए हैं।