dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : सहसपुर थाना इलाके के एक नशा मुक्ति केंद्र के सुपरवाइजर द्वारा वहां भर्ती एक नाबालिग बच्चे के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मां ने दी पुलिस को तहरीर

पुलिस ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी कि उसका नाबालिग बेटा नशे का आदी हो गया था। नशे की लत छुड़ाने के लिए उसे 11 अगस्त को इलाके के एक नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया। जब वह 24 नवंबर को अपने बेटे से मिलने नशा मुक्ति केंद्र पहुंची तो बेटा परेशान लग रहा था। परेशानी का कारण पूछने पर पहले तो उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन बार-बार पूछने पर मां को बताया कि केन्द्र के सुपरवाइजर मनोज जुगरान ने 13 नवंबर की रात उसका यौन शोषण किया। नशे की लत छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती बेटे के साथ इस घिनौनी घटना से उसके परिजन सदमें में हैं। पीडि़त ने बताया कि सुपरवाइजर ने उसका यौन शोषण किया और जान से मारने की धमकी दी।

शेरपुर में दबोचा आरोपी

पीडि़त की मां की तहरीर पर सहसपुर पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी दौरान इन्फॉर्मर ने सूचना दी कि आरोपी शेरपुर इलाके में घूम रहा है। पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनोज जुगरान पुत्र स्व। कुशलानंद जुगरान इंदिरा कॉलोनी चक्खूवाला हाल निवास सहसपुर है।

अयाेध्या में ये है आखिरी प्रयास, 'धर्मसभा' के बाद अब सीधे होगा मंदिर निर्माण : विहिप

Crime News inextlive from Crime News Desk