-पुलिस लाइंस में एसएसपी ने देर रात 12 बजे से दो बजे तक की क्राइम मीटिंग

-बच्चा चोरी की आड़ में हो रही मॉब लीचिंग, महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लें

बरेली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के चलते हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा है। तमाम अलर्ट होने के बाद भी वेडनसडे को जिले में दो घटनाएं हो गई। इसको गंभीरता से लेते हुए एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने वेडनसडे देर रात को आनन-फानन इस मुद्दे पर बैठक बुलाई। थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। हालांकि थर्सडे को डिस्ट्रिक्ट में नवाबगंज और भोजीपुरा में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद हंगामा हो गया।

सुरक्षा के करें इंतजाम

डिस्ट्रिक्ट में भोजीपुरा और फरीदपुर में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह में दो जगह वारदात होने से बच गई। शासन ने अफवाह फैलाने वालों पर रासुका लगाने के निर्देश दे दिए हैं। एसएसपी ने महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व जनशिकायत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर संजीदगी बरतने को कहा। चार्ज लेने के बाद एसएसपी की थानेदारों के साथ यह पहली बैठक थी, जिसमें साफ कर दिया कि उनकी प्राथमिकता क्या है। साथ ही थानेदारों को संदेश भी दे दिया कि देर रात तक जागकर सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रखने हैं। बताते हैं कि जब बैठक खत्म हुई तो कई थानेदार ऊंघते हुए बाहर आए।