- होटल प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सिगरा चौराहे के पास लग्जरी होटल में कानपुर के रहने वाले दम्पति ने बनारस में बच्चे के इलाज और सम्पत्ति विवाद को लेकर कोर्ट में पैरवी का हवाला देकर 18 जुलाई को एक कमरा बुक कराया। अपने बच्चों के साथ दम्पति ने 19 दिन तक होटल में खाना के साथ जमकर शराब भी पी। होटल के दबाव में उन्होंने 14 हजार का भुगतान दिया, जबकि 47 हजार का भुगतान किए बिना होटल से फरार हो गये। फोन करने पर तरह-तरह का बहाना बना रहे हैं। परेशान होकर होटल प्रबंधक ने गुरुवार को सिगरा थाने में तहरीर दी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कई शहरों में कर चुके हैं फ्रॉड

खालिद अजीम निवासी चमनगंज, कानपुर पत्नी फौजिया सुल्तान और दो बच्चों के साथ कमरा नम्बर 318 में रुका था। बनारस आने की वजह बच्चों का इलाज और कोर्ट की कार्यवाही बताया। होटल प्रबंधक ने बताया कि दम्पति प्रतिदिन जमकर शराब पीते थे। होटल से ही खाने-पीने का पूरा सामान लेते थे। होटल प्रबंधक के टोकने पर उन्होंने कई किस्त में 14 हजार रुपये जमा किए, जबकि बिल 60885 रुपये हुआ था। बकाया बिल 47 हजार रुपये मांगने पर बैंक में पैन कार्ड की समस्या बताकर टाल देते थे। 5 अगस्त को अचानक बिना बताए कमरे में सूटकेस छोड़कर दोनों बच्चियों के साथ फरार हो गए। साथ में कमरे की चाबी अभी लेते गए। होटल के बकाए रुपये के लिए फोन करने पर तरह-तरह का बहाना बनाने लगे। कानपुर में परिचितों से पूछताछ में पता चला कि इसके पहले भी दम्पत्ति झांसी समेत कई शहरों में इस तरह का फ्रॉड कर चुके हैं। होटल प्रबंधक की तहरीर पर सिगरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।