-प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे की मौत से आक्रोशित परिजन पुलिस के न आने पर उतरे सड़क पर

लंका थाना क्षेत्र के नेवादा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बेटे की मौत होने से गुस्साए परिजनों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप रहा कि इलाज में लापरवाही बरतने के कारण बेटे की जान गई। लंका पुलिस को सूचना दी गई फिर भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद आक्रोशित परिजन हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर आ उतरे। सूचना पाकर पहुंची लंका पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।

बेड न मिलने पर लाए थे निजी में

लंका के शिवबदनपुर से बारात के लिए निकली मैजिक व पिकअप के बीच टेंगरा मोड़ के पास टक्कर हो गई थी। इसमें मैजिक में सवार अजय पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी व तीन अन्य घायल हुए थे। घायलों को परिजन ट्रामा सेंटर ले गए जहां सिर्फ मैजिक चालक राजू को ही एडमिट किया गया जबकि दो अन्य घायल शशिकांत पटेल व प्रदीप पटेल को बेड न होने की दशा में परिजनों ने उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान शशिकांत की भी मौत हो गई व प्रदीप पटेल की हालत गंभीर है। शशिकांत के पिता बद्री नारायण ने बताया कि शशिकांत की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन मौके पर कोई नहीं आया।