-क्राइम ब्रांच ने बिहार से गोली मारने वाले प्रोफेसर व रावण को दबोचा, तीसरे की तलाश तेज

बीएचयू कैंपस में बिरला ए के सामने पुलिया पर खड़े बीएचयू स्टूडेंट गौरव सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारने वाले बिहार के दो शूटरों को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया है. बर्थडे पार्टी के दौरान बिरला सी में रची गई गौरव के हत्या की साजिश में प्रोफेसर व रावण के अलावा बिहार का टाप टेन अपराधी भी शामिल रहा है. शुरूआती पूछताछ के दौरान यह बातें सामने आई हैं. जिला जेल में बंद पवन मिश्रा ने ही शूटरों की मुलाकात आरोपी छात्र कुमार मंगलम, आशुतोष त्रिपाठी व रूपेश तिवारी से कराई थी और जेल से ही हत्या की योजना को धार दिया था. शुरूआती जानकारी में सामने आ रहा है कि गौरव की हत्या में दो शूटरों के अलावा बिहार के एक कुख्यात अपराधी ने गौरव को करीब से गोली मारी थी. यह वही अपराधी है, जो बिहार सहित चंदौली में वारदात को अंजाम देने के बाद बिरला सी हॉस्टल में पनाह लेता रहा है. गौरव की हत्या में अब तक तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

स्टूडेंट्स में है आक्रोश

लंका पुलिस अभी भी सीसीटीवी फुटेज व डीबीआर को खंगाल रही है लेकिन कुछ खास मदद मिलती नहीं दिख रही है. उधर, तीन दिन बाद भी मामले को लेकर अब तक चीफ प्रॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होने से छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है. सोशल वाल व व्हाट्सएप ग्रुप पर स्टूडेंट्स अपनी भड़ास विवि व जिला प्रशासन पर निकाल रहे हैं. कुछ छात्रों ने तो फिर से आंदोलन को धार देने का मूड बनाया है. गौरव के पिता राकेश सिंह की तहरीर पर लंका पुलिस ने चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अंदरखाने से सूचना यह भी आ रही है कि चीफ प्रॉक्टर ऑफिस से कुछ फाइल भी निकाली जा रही हैं.