-कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरों का गैंग, सरगना भी गिरफ्तार

-हाईकोर्ट परिसर सहित आसपास के एरिया से चुराया करते थे बाइक

PRAYAGRAJ: हाईकोर्ट परिसर सहित आसपास क्षेत्रों से बाइक चुराने वाले गैंग को कैंट पुलिस ने रविवार भोर साढ़े चार बजे धर दबोचा। पकड़े अभियुक्तों में सरगना सहित कुल पांच लोग शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद की हैं। यह गैंग चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर दो से तीन हजार रुपए में बेच दिया करते थे। सौदा कराने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी गंगापार ने किया खुलासा

पुलिस लाइंस सभागार में एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह ने गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि हाईकोर्ट परिसर से पिछले दिनों से कई बाइक चोरी हो चुकी थी। सूचना पर एसएसपी अतुल शर्मा ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया। फुटेज में बाइक चुराते हुए दो संदिग्ध नजर आए। उन्होंने जानकारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम को दी। इंस्पेक्टर ने चोरों की तलाश में बेली चौकी इंचार्ज विकास सिंह, राजापुर चौकी इंचार्ज बृजेश को चोरों की तलाश में लगा दिया। रविवार को मुखबिर की सूचना म्योराबाद चर्च के पास से पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को दबोच लिया। एसपी के मुताबिक पकड़ा गया आशीष कुमार मिश्र पुत्र स्व। अंजनी कुमार मिश्र निवासी सिकंदरा बहरिया गैंग का सरगना है। उसके साथ बाइक मिस्त्री मो। इसराइल उर्फ सोनू पुत्र पीर मोहम्मद निवासी यासीनपुर उतरांव, सौरभ कुमार सेन पुत्र रामपाल सेन निवासी सूदनपुर संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, अशोक कुमार पटेल पुत्र रामआसरे पटेल, निवासी बहमलपुर थरवई व इनके द्वारा चोरी की गई बाइक का सौदा कराने वाला शिव कुमार पटेल उर्फ गोलू पुत्र धर्मराज पटेल निवासी माहटीकर उतराव गैंग में शामिल हैं। इनके कब्जे से बरामद चोरी की सात बाइक में दो पर फर्जी नंबर लिखे हुए थे। तीन बाइक के चेचिस नंबर को भी इन लोगों ने खुरच दिया था।