-डीएम व एसएसपी ने जिला जेल का किया इंस्पेक्शन

-बाहरी सामानों की अधिकता पर जताई नाराजगी

जिला जेल में बंद हार्डकोर अपराधियों की मुलाकातियों पर जिला प्रशासन की नजर है। उनकी अलग लिस्ट बनाने का निर्देश एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने जेल अधीक्षक को दिया है। मंगलवार की दोपहर में डीएम सुरेंद्र सिंह व एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुलाकातियों की ओर से अंदर ले जाए जा रहे सामानों की अधिकता देख डीएम नाराज हुए। उन्होंने जेलर पीके त्रिवेदी को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले सामानों को कम किया जाए और अंदर कैंटीन से बंदियों को सभी सामान मुहैया कराया जाए। करीब घंटे भर चले निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

परिसर में दुकान देख भड़के डीएम

जिला जेल के अंदर कैंटीन, बैरक, अस्पताल आदि का डीएम-एसएसपी ने गहन निरीक्षण किया। निकलते समय जेल गेट के बाहर परिसर में ठेला पर दुकान लगाए एक बुजुर्ग को डीएम ने दोबारा दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी। जेल गेट पर बने मुलाकात पर्ची काउंटर के रूम में प्राइवेट बिजली कनेक्शन लेने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, जेल अधीक्षक पीके त्रिवेदी आदि शामिल रहे।