- ऊर्जा सचिव से मिले ठेकेदार, दिए कमेटी बनाकर जांच के निर्देश, बिजली विभाग पर ठेकेदारों का 20 करोड़ बकाया

अंडरग्राउंड केबल, लाइन शिफ्टिंग, पोल डालने आदि कार्य के बकाए भुगतान के लिए ठेकेदारों ने गुरुवार को ऊर्जा सचिव व यूपीपीसीएल के चेयरमैन आलोक कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों का कहना था कि उनका लंबे समय से करीब 20 करोड़ रुपये बकाया है। ठेकेदार पप्पू सिंह कृष्ण ने कहा कि बकाए के लिए निचले अधिकारियों से बार-बार शिकायत की जाती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। मजबूर होकर चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक से मिलना पड़ा। चेयरमैन आलोक कुमार ने बतायाकुछ ठेकेदारों का बकाया है। इसके लिए एक कमेटी बनाकर बकाए का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। प्रबंध निदेशक से इसकी जांच रिपोर्ट 20 दिन के अंदर मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद बारी-बारी से सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।