-एक लाख इनामी झुन्ना पंडित को लेकर छापेमारी तेज, पूर्वाचल सहित बिहार व कोलकाता तक पहुंची पुलिस

-क्राइम ब्रांच संग एसटीएफ की टीम ने भी बिछाए जाल

कैंट थाना के मड़वा गांव में दुकान के अंदर दिव्यांग दिलीप पटेल को गोलियों से भूनने वाले एक लाख इनामी अपराधी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित की तलाश तेज हो गयी है। क्राइम ब्रांच संग एसटीएफ की टीम पूर्वाचल, बिहार-झारखंड संग कोलकाता तक छापेमारी कर रही है। 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर दिव्यांग की हत्या करने वाले सोएपुर निवासी झुन्ना व रवि पटेल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की आधा दर्जन टीमें लगी हुई है। पुलिस की मानें तो जल्द ही झुन्ना की तलाश खत्म होगी। उधर, पुलिस की सर्विलांस सेल की एक टीम 24 घंटे नजर रखे है। ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान झुन्ना के कई शरणदाताओं को पुलिस ने उठाया है। पूछताछ के बाद कुछ को रिहा किया गया तो कुछ अब भी पुलिस की हिरासत में हैं।

तीन स्टेट में झुन्ना की तलाश

जरायम की दुनिया में अचानक कुख्यात हुए झुन्ना पंडित के घर और पास-पड़ोस में एकदम से सन्नाटा है। कोई कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रहा है। पुलिस की एक टीम अलग-अलग वेश में गांव इलाकों में चक्रमण भी कर रही है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करने वाले कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। हालांकि बताने वाले बताते हैं कि क्राइम करने के बाद झुन्ना प्रदेश छोड़ देता है। बिहार-झारखंड में उसका ठिकाना होता है।