-गिरफ्तार चालक ने कबूल किया गुनाह, मुख्य अभियुक्त सहित तीन की तलाश जारी

-घूरपुर के इरादतगंज में 28 अगस्त को मिला था महिला का शव

PRAYAGRAJ: बीना उर्फ सरिता यादव की हत्या का रविवार को खुलासा हुआ। कत्ल कर घूरपुर के इरादतगंज ओवरब्रिज के पास शव फेकने वाले सह अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया। हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त समेत तीन पुलिस की पकड़ से दूर हैं। घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या के पीछे उसके प्रेमी के साले व प्रेमी और एक दोस्त का हाथ बताया गया।

पति अशोक ने की थी पहचान

एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बीना कानपुर देहात की रहने वाली थी। फतेहपुर के अशोक यादव से उसने लव मैरिज की थी। शादी के बाद वह उसे लेकर बंगलुरु चला गया। वहां कुछ काम नहीं मिला तो वह सीधे प्रयागराज आ गया। अशोक खाना बना लेता था। यहां वह कुक के लिए काम की तलाश करने लगा। इस बीच उसे बालू सीमेंट का काम करने वाला बबलू यादव निवासी मुट्ठीगंज मिल गया। उसने होटल खुलवाने का आश्वासन देकर अपने घर में किराए पर रख लिया। इसके बाद एक दुकान खुलवा दी। दुकान नहीं चली तो उसने उसे भी बंद कर दिया। इस बीच बीना का दिल बबलू पर आ गया। यह जानकर अशोक उसे लेकर फतेहपुर घर चला गया। बीना बबलू पर शादी का दबाव बनाने लगी। परेशान होकर बबलू ने उसे जार्जटाउन बुलाया, इसके बाद एक कमरे में ले गया। वहां बबलू का साला बाबा यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी उपरौरा सिरसा थाना मेजा मिला और एक अन्य व्यक्ति भी पहुंच गया। बाबा ने बीना से कहा कि वह उसके जीजा की जिंदगी से चली जाय। उसके इंकार करने पर बाबा व बबलू और उसके दोस्त ने मिल कर उसका गला घोट दिया। इसके बाद बाबा के की कार से चालक संतोष कुमार सोधिया पुत्र राम प्रकाश कहार निवासी पूरा वल्दी कीडगंज के साथ घूरपुर इरादतगंज ले जाकर बीना के शव को फेंक दिया। गिरफ्तार किए गए कार चालक संतोष ने यह गुनाह कबूल किया। पुलिस ने इसे जेल भेज दिया। जबकि मुख्य बाबा सहित उसके प्रेमी बबलू यादव व एक अन्य की तलाश जारी है।