-चिरईगांव ब्लॉक की बरियासनपुर में महिलाओं ने पेश की मिसाल

-मां की तेरहवीं पर बेटा करेगा पौधरोपण

सास और बहु के रिश्ते को लेकर जाने कितनी बातें होती रहती हैं। फिल्मों-टीवी सीरियल में भी उनके बीच कड़वाहट ही दिखायी जाती है। लेकिन इस रिश्ते का प्रेम दिखा चिरईगांव ब्लॉक के बरियासनपुर में। भेदभाव की परिपाटी को खत्म करते हुए महिलाओं ने ऐसी मिशाल पेश की है कि लोग सराहना करते नहीं थक रहे। बरियासनपुर निवासनी 80 वर्षीय रज्जी देवी का बुधवार की सुबह देहांत हो गया। घर में बेटों के रहते बहुओं ने सास की अर्थी को घर से घाट तक कंधा दिया तो बेटी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। जिसने ने भी यह देखा या सुना सिर्फ यही कहते रहा कि अब जमाना बदल रहा है। हरिचरण पटेल की पत्‍‌नी रज्जी देवी की अर्थी को उनकी बहू लल्ली देवी, रेखा, सुनीता, बेटी प्रेमा, हीरामनी, अमरावती आदि ने कंधा दिया। शव को गांव से दूर श्मशान तक लेकर गयीं। इस दौरान रास्ते में हर कोई इस कौतूहल भरे दृश्य को देख रहा था और बहुओं के इस कदम की प्रशंसा कर रहा था। श्मशान घाट पर बड़ी बेटी प्रेमी देवी पूरे मुखाग्नि दी। शवयात्रा में बालकिशुन पटेल, त्रिभुवन, देवराज बाबूलाल आदि भी शामिल रहे। रज्जी देवी के पुत्र भागीरथी प्रसाद ने बताया कि तेरहवीं पर मां की याद में सिर्फ वृक्षारोपण किया जायेगा।