- सुपारी देने वाले शख्स सहित दो शूटर चढे़ पुलिस के हत्थे

PRTAYAGRAJ: जमीन के विवाद में कृष्ण मोहन मिश्र के छोटे भाई का बेटा ही उनका दुश्मन बन गया था। उसने कृष्ण मोहन की हत्या के लिए ढाई लाख में दो शूटरों को सुपारी दे दी। शूटर कत्ल का ताना बना बुन रहे थे कि भनक पुलिस को लग गयी। एक्टिव हुई पुलिस ने सुपारी देने वाले शख्स सहित दो शूटरों को दबोच लिया। आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

ताऊ की हत्या के लिए दी सुपारी

एसपी क्राइम ब्रांच आशुतोष मिश्र व एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कौशाम्बी के पुरामुफ्ती एरिया स्थित नसीरपुर निवासी इंदु मिश्र उर्फ नागेंद्र पुत्र रामराज मिश्र का बड़े पापा कृष्ण मोहन मिश्र से जमीनी विवाद था। इसी विवाद के चलते इंदु ने ताऊ कृष्ण मोहन की हत्या के लिए ढाई लाख रुपये में दो शूटरों को सुपारी दी। सुपारी कौशाम्बी के ही पिपरी नसीरपुर निवासी रामदेव पासी उर्फ बाबा निवासी नसीरपुर थाना पिपरी व रोहित पासी निवासी शेखपुर थाना पूरामुफ्ती कौशाम्बी ने लिया था। शनिवार को तीनों झलवा इरवो कालोनी मोड़ पर कृष्ण मोहन की हत्या का प्लान बना रहे थे। इस बात की सूचना इंटलीजेंस विंग क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षण आशीष चौबे को मिली। वह धूमनगंज इंस्पेक्टर के साथ कालोनी मोड़ पर पहुंचे और तीनों को दबोच लिए। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। रोहित पासी के खिलाफ धूमनगंज थाने में लूट, छिनैती जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। इंदु मिश्र उर्फ नागेंद्र के खिलाफ भी धूमनगंज में मुकदमा दर्ज है।