- मऊआइमा में पुलिस ने पांचों सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

- हत्या के लिए मिली थी 25 लाख की सुपारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मऊआइमा के ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्या की हत्या करने आए पांच सुपारी किलर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांचों सुपारी किलर मो। कलीम, बब्बन उर्फ मो। हसीन, शहबाज, खुर्शीद और कल्लू उर्फ कैश को सलेमपुर पुलिया के पास से उस समय गिरफ्तार किया, जब पांचों सुपारी किलर हत्या के लिए प्लानिंग कर रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए सुपारी किलर से पूछताछ की तो पता चला कि उन्हें पूर्व ब्लाक प्रमुख और बसपा नेता रहे मो.समी के बेटे इम्तियाज ने ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्य के हत्या की सुपारी दी थी। इम्तियाज ने सुपारी किलर को 25 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने पांचों सुपारी किलर को जेल भेज दिया।

मो। समी की हत्या में नामजद था सुधीर

बसपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख मो। समी की 19 मार्च 2017 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनके बेटे इम्तियाज ने सुधीर मौर्य, साबिर अली और विहिप सदस्य अभिषेक यादव समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर मऊआइमा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उसी समय से इम्तियाज और सुधीर मौर्या के बीच दुश्मनी चल रही थी। दो सालों से इम्तियाज बदले की आग में जल रहा था। पुलिस गिरफ्तार किए गए सुपारी किलर से हुई पूछताछ के बाद आगे की जांच में जुटी है।