- एक पक्ष ने दरोगा पर दूसरे पक्ष के साथ मिलकर काम करने व विरोध पर परिजनों संग धक्कामुक्की का लगाया आरोप

VARANASI:

लोहता में एक ट्रॉली चालक ने पुलिस पर उसकी जमीन जबरन घेरवाने का आरोप लगाया है। भिठारी गांव निवासी ट्रॉली चालक राकेश यादव ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन के कुछ हिस्से को राजकुमार पटेल सोमवार की दोपहर लोहता थाने में तैनात दरोगा त्रिवेणी सिंह के साथ मिलकर जबरन घेरवा रहा था। जिसका विरोध राकेश के लगभग सौ वर्षीय बुजुर्ग पिता ने किया। इससे झल्लाये दरोगा ने उनको धक्का दे दिया और परिवार की अन्य महिलाओं विधावती देवी, इंदू देवी व विधवा प्रभावती देवी के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि राजस्व विभाग मे कार्यरत राजकुमार सोमवार को पुलिस एवं कानूनगो की मौजूदगी में गलत तरीके से राकेश की कुछ जमीन के हिस्से पर कब्जा करने पहुंचा और बाउंड्री उठवाने लगा। जिसका विरोध राकेश के परिजनों ने किया तो दरोगा ने हाथापाई और दु‌र्व्यवहार किया। राकेश के मुताबिक जिस जमीन को पुलिस राकेश की बताकर घेर रही थी उसपर कई दशक पूर्व उसने बोरिंग करवाई है और दो शौचालय भी बने हुए हैं। इसके बावजूद राकेश पुलिस से मिलकर बाउंड्री तोड़कर अपनी दीवार उठाने लगा। जिसके बाद सूचना पर एसओ लोहता और सीओ मौके पर पहुंचे और निर्माण रुकवाने का आदेश दिया।