पुलिस ने 35 शिकायतकर्ताओं को लौटाया शातिरों से बरामद पैसा्र

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर शातिरों ने लोगों से की थी ठगी

PRAYAGARAJ: साइबर शातिरों की जेब से पब्लिक के आठ लाख छह हजार रुपये निकालने में साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। शिकायत पर जांच में जुटे साइबर सेल ने शातिरों को ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें उठा लिया। बरामद रुपये 35 शिकायतकर्ताओं को वापस कर दिए गए हैं।

एसपी क्राइम ने किया खुलासा

साइबर सेल को मिली बेहतरीन सफलता का मंगलवार को एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 12 अगस्त तक करीब 350 शिकायतें साइबर सेल को मिली थीं। शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि ऑनलाइन शापिंग के नाम पर उनसे हजारों रुपए की ठगी की गई है। साइबर सेल शातिरों के पीछे लग गई। साइबर सेल टीम के निरीक्षक संदीप मिश्र, कम्प्यूटर ऑपरेटर गेड ए जय प्रकाश सिंह, कांस्टेबल नीरज सिंह, जसवीर सिंह, विजेंद्र कुमार, अमित कुमार मनीषा सिंह व दीपा भारतीय ने शातिरों को सर्च करना शुरू किया। सर्च ऑपरेशन में कई शातिर पकड़े गए। इनके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों से बैंक अकाउंट का ओटीपी नंबर पूछ कर ठगी की गई थी। इस तरह साइबर ठगी के शिकार 35 लोगों के आठ लाख छह हजार रुपये बरामद कर भुक्तभोगियों को वापस किए गए।