राजस्थान सबआर्डिनेट एण्ड निनिस्ट्रियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के अभ्यर्थियों से हुआ था सौदा

61 लाख रुपये कैश व अन्य सामान बरामद, डाटा फीडिंग एजेंसी से थी सेटिंग

PRAYAGRAJ: प्रयागराज एसटीएफ टीम ने राजस्थान सबार्डीनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड की परीक्षाओं में धांधली करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को धरदबोचा। लखनऊ के जनरेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर दो से पकड़े गए गैंग के गुर्गो के कब्जे से टीम ने लाखों रुपये भी बरामद किए हैं। पांचों 18 अभ्यर्थियों से इन पैसों की वसूली कर आपस में बंटवारा कर रहे थे। पकड़े गए गैंग के गुर्गे प्रयागराज, आजमगढ़ लखनऊ व जौनपुर एवं बहराई के हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस

सीओ एसटीएफ नवेन्दु कुमार ने बताया कि विपुल खण्ड गोमती नगर लखनऊ स्थित राभव लिमिटेड को प्रतियोगी परीक्षाओं की डाटा इंट्री व मार्कशीट बनाने का ठेका मिला है। इस कंपनी के दो कर्मचारी इंट्री में हेराफेरी करके रिजल्ट चेंज कर देते थे। सटीक सूचना मिलने पर प्रयागराज टीम लखनऊ पहुंची और जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर दो के पास घेराबंदी करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पांचों ने बताया कि राभव लिमिटेड को छह माह पूर्व राजस्थान सबार्डिनेट एण्ड मिनिस्टिीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा महिला सुपरवाइजर, कृषि पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक की भर्ती परीक्षा का डाटा फीडिंग व रिजल्ट बनाने का काम मिला था। कंपनी में विनोद कम्प्यूटर प्रोग्रामर व शादान खान आपरेटर था। दोनों मिलकर डाटा व अंकपत्र फर्जी तैयार किया करते थे। अभ्यर्थियों से सेटिंग का काम अन्य तीनों किया करते थे।

इन्हें पकड़ा गया

विनोद गौड़ निवासी तोनारी महराजगंज जिला आजमगढ़ वर्तमान पता सेक्टर 11 इंदिरा नगर लखनऊ

शादान खान निवासी मिहीपुर थाना मोतीपुर जिला बहराइच वर्तमान पता मौलवीगंज थाना मीनाबाद लखनऊ

पंकज कुमार गुप्ता निवासी एलआईजी 10काटजू बाग कालोनी सलोनी कर्नलगंज प्रयागराज

कमल किशोर यादव निवासी घाटमपुर उत्तरी महादेवा थाना कोतवाली लम्भुआ सुल्तानपुर हालपता बद्री आवास योजना मेहदौरी शिवकुटी प्रयागराज

अजीत कुमार निवासी महमूद सराय नेमडाढ़ थाना मधुबन वर्तमान पता भगौती कॉलोनी रेल बाजार जौनपुर

बरामदगी

61 लाख 50 हजार रुपए कैस

दो हाथ से लिखी अभ्यर्थी की सूची

18 राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग का रिजल्ट

एक प्रश्न पुस्तिका, दो ओएमआर सीट

14 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का प्रवेश पत्र

तीन प्रवक्ता सामाजिक विज्ञान, एक की साक्षात्कार सूची

नौ अदद मुद्रिका कुमारी के अंक पत्र प्रमाण पत्र, पांच निखिल कुमार का बायोडाटा

अंक पत्र, प्रमाण पत्र, डिग्री व ओबीसी प्रमाण पत्र, वाट्सएप चैटिंग का मोबाइल स्क्रीन शाट