नैनी जेल शूटआउट में पुलिस रिमांड पर थे दो आरोपी

ALLAHABAD: नैनी सेंट्रल जेल के गेट के सामने पांच जून को हुए शूटआउट के दो आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान घटना में इस्तेमाल असलहा बरामद करा दिया। पुलिस ने असलहा बरामद होने के बाद दोनों को फिर से जेल में दाखिल कर दिया है।

बता दें कि घटना के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों की जान गई थी। आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। इस मामले में दो लोगों राजू यादव उर्फ राजू पहलवान और शैलेन्द्र यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया था। आरोप लगा कि इन्हीं दोनों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। घटना के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इन दोनों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में अर्जी दी थी। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को उनकी निशानदेही पर नैनी स्थित डीपीएस स्कूल के पास से दो नाइन एमएम पिस्टल और चार कारतूस बरामद करने का दावा किया।