रोज सभी थानाध्यक्ष मार्केट में शाम को करेंगे पैदल गश्त

अपराध समीक्षा बैठक में आईजी रेंज ने सभी थानाध्यक्षों को दिए निर्देश

PRAYAGRAJ: अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अब शाम के वक्त टीम के साथ मार्केट में पैदल गश्त करना होगा. पब्लिक व व्यापारियों से उनकी समस्या के बारे में भी पूछताछ करनी पड़ेगी. यह निर्देश शनिवार को नैनी में हुई अपराध समीक्षा के दौरान आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने दिए. समीक्षा बैठक में मौजूद एसएसपी अतुल शर्मा और सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों से उन्होंने क्षेत्र में हो रहे अपराध और अपराधियों की स्थिति का जायजा लिया.

गश्त की मानीटरिंग पर रहा जोर

आईजी रेंज ने सभी थानों के इंस्पेक्टरों को गश्त पर जोर देने के निर्देश दिए हैं. कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाय कि हर सिपाही व दरोगा अपने बीट पर चुस्ती के साथ गश्त करें. थानों में गश्त दर्ज कराने के बाद वह ड्यूटी पर हैं या नहीं इसकी भी मानीटरिंग की जाय. आईजी रेंज ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गश्त का प्रॉपर-वे में इंस्पेक्टर निरीक्षण करें. क्षेत्राधिकारी गश्त के साथ यह भी देखें कि थानेदार निरीक्षण कर रहे हैं अथवा नहीं. इसी तरह एसपी व एसएसपी भी क्षेत्राधिकारियों की मानीटरिंग करें. थाना क्षेत्र के मार्केट में संध्यकालीन गश्त के दौरान अधिकारी व्यापारियों व वहां के सभ्रांत व्यक्तियों से मिलकर उनकी समस्या पूछें. साथ ही व्यापारियों को दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का सजेशन दें. समीक्षा बैठक बाद आईजी रेंज व एसएसपी ने नैनी मार्केट का भ्रमण किया और व्यापारियों से उनकी समस्या पूछा.