-यूपी, राजस्थान और गुजरात में मचा रहे थे लूटमार

-भरतपुर के व्यापारी को लूटने की आए थे फिराक में

-एक बदमाश गिरफ्तार, फरार तीन शतिर पुलिस के घेरे में

मथुरा: यूपी, राजस्थान और गुजरात में लूटमार मचा रहे गैंग से बुधवार की रात करीब एक बजे स्वाट का मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित कन्कौर टीला पर आमना-सामना हो गया। करीब दो घंटे तक चली लाइव मुठभेड़ में स्वाट ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पांच साथी भाग गए। अगले दिन गुरुवार को शाम होते-होते तीन शातिर को ओर पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया था। फाय¨रग में स्वाट प्रभारी हर्षवर्धन सिंह और सिपाही सबलेंद्र सिंह गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश भी घायल हुआ है।

गुजरात के जामनगर के सिटी बी, डिवीजन पुलिस स्टेशन, सत्य साई स्कूल के पास निवासी दिनेश पुरुषोत्तम पटेल से 12 अगस्त को दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे छह लाख रुपये की लूट की गई थी। इससे पहले भी जामनगर में ताबड़तोड़ कई लूट की वारदातों से गुजरात पुलिस हलकान थी। दो दिन पहले ही एसएसपी बबलू कुमार को इंपुट मिला था कि जामनगर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग ने मथुरा शहर में ही शरण ले रखी है। एसएसपी को बुधवार की शाम को बदमाशों के ठिकाने की सटीक जानकारी मिल गई थी और स्वाट प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह की टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया और मदद के लिए एसओ गो¨वदनगर इंद्रेश भदौरिया को तैनात किया। गुरुवार को एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि करीब रात करीब 1.40 बजे मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित बिरलामंदिर के समीप कन्कौर टीला निवासी गोपाल के खाली प्लाट में बदमाश स्वाट की घेराबंदी में फंस गए। स्वाट के सिपाही सबलेंद्र सिंह ने एक बदमाश को दबोच लिया। अपने साथी को स्वाट के चंगुल से मुक्त कराने के लिए बदमाशों ने सिपाही को निशाना बनाकर फाय¨रग कर दी और जबाव में स्वाट ने गोलियां दागी। अपने ही साथियों की गोली लगने से अरुण खटीक उर्फ ईलू निवासी कन्नी गूजर चौराहा गुलाब रोड गुलाब कुंड थाना मथुरा गेट, भरतपुर घायल हो गया। गोली ईलू के पैर को भेदती हुई सिपाही सबलेंद्र सिंह को भी लग गई। स्वाट प्रभारी हर्षवर्धन सिंह के हाथ को छूती हुई गोली निकल गई। ईलू को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि फरार बदमाश सुनील निवासी मकान-8, ब्लॉक-4 मुहल्ला श्याम नगर सीताराम पार्क थाना गुलाब नगर जामनगर गुजरात, संजय जाट उर्फ संजू निवासी मदैम थाना राया मथुरा, राकेश जाट उर्फ ओके निवासी नगला धनी थाना सादाबाद हाथरास अपने दो अन्य साथियों के साथ भाग गए। इधर, शाम होते होते पुलिस ने फरार तीन बदमाशों को भी अपने घेरे में ले लिया था। पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी भी मौजूद थे।