नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस मामलों की गुरुवार को दर्ज हुई हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि गुरुवार को 3 लाख से अधिक नए मामलों और 2,000 से अधिक माैतें हुई हैं। राहुल ने आज एक ट्वीट में कहा, मैं कोविड पाॅजिटिव आने के बाद से घर पर आइसोलेट हूं और दुखद समाचार लगातार आ रहे हैं। भारत में संकट में सिर्फ कोरोना वायरस महामारी नहीं बल्कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियां भी हैं। केंद्र सरकार पर फर्जी 'उत्सव' और 'खोखले' भाषणों का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने चल रही महामारी के बीच देश के लिए एक समाधान की मांग की।

वैक्सीन रणनीति को लेकर केंद्र सरकार की खिंचाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में 20 अप्रैल को कोरोना वायरस टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता ने कोरोना वायरस वैक्सीन रणनीति को लेकर केंद्र सरकार की खिंचाई की थी। इसके अलावा प्रवासियों की मदद के लिए भी चार दिन पहले केंद्र से गुहार लगा चुके हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?

3,14,835 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी

बता दें कि भारत ने गुरुवार को 3,14,835 नए कोविड-19 मामलों और 2,104 मौतों की सूचना दी। इस तरह से भारत में वायरस संक्रमण के केस 1,59,30,965 हो गए हैं। इसमें 22,91,428 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं एक दिन में हुई नई माैतों की वजह से भारत में संक्रमण से संबंधित मृत्यु का आंकड़ा 1,84,657 हो गया है। वहीं अब तक 1,34,54,880 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk