रोनाल्डो ने किया करिश्मा

पुर्तगाल और डेनमार्क के बीच यूरो कप के मुकाबले में पुर्तगाल ने डेनमार्क को 1-0 से हरा दिया है. क्वालीफायर राउंड के मैच में पुर्तगाली टीम से स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच का इकलौता गोल करके जीत पुर्तगाल के खाते में डाल दी. गौरतलब है कि मैच के पूरा होने तक किसी भी टीम की तरफ से गोल नही किया जा सका. लेकिन रोनाल्डो ने मैच के 95वें मिनट में अपना विजयी गोल कर दिया.

हेडर से किया विजयी गोल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह गोल मैच के इंजरी टाइम में किया. पुर्तगाल और डेनमार्क की तरफ से गोल करने की लगातार कोशिशें की गईं लेकिन कोई भी कोशिश गोल में नही बदल पाई. मध्यांतर तक डेनमार्क के स्ट्राइकर माइकल क्रोहन डेहली ने जोरदार कोशिश की लेकिन उनका गोल गोलपोस्ट से टकरा गया. इस मैच के पहले हाफ में पुर्तगाली टीम डेनमार्क पर हावी रही. लेकिन रोनाल्डो का मैदान पर खासा प्रभाव दिखाई नही पड़ा. हालांकि मैच के इंजरी टाइम में रोनाल्डो ने अपने हेडर से शानदार गोल किया. अगर रोनाल्डो के रिकॉर्ड्स पर नजर डाली जाए तो रोनाल्डो ने इस साल में अब तक 18 गोल बना लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 51 गोल मारे हैं.

चोटिल हालत में किया गोल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो आजकल घुटने की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके प्रयासों में कोई कमी नजर नही आई. कोच फर्नांडो सांतोस के पुर्तगाल के कोच बनने के बाद पुर्तगाल ने पहला मैच जीता है. यूरोकप क्वालीफायर मुकाबले में पुर्तगाल की यह पहली जीत है और वह पहले स्थान पर पहुंच गया है.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk