-क्रॉस कंट्री पुरुष रेस प्रतियोगिता में धीरज फ‌र्स्ट और संतराम ने पाया सेकंड स्थान

-महिला प्रतियोगिता में धनौरा की रीनू फ‌र्स्ट और बिजनौर की सीमा ने पाया सेकंड स्थान

BAREILLY :

आरयू ने फ्राइडे को सुबह सवा छह बजे अन्तर्महाविद्यालयी क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 87 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वहीं महिला रेस में 19 ने प्रतिभाग किया। क्रॉस कंट्री रेस को क्रीड़ा सचिव एके जेटली ने झंडी दिखाकर रवाना किया। विजेता प्रतिभागियों को आरयू वीसी प्रो। अनिल कुमार शुक्ल, ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

10 किमी की हुई रेस

आरयू के पास डोहरा रोड पर 10 किमी रोड पर सुबह सवा छह बजे शुरू हुई। जिसमें 25 महाविद्यालयों की टीमें शामिल हुई। जिसमें 87 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें वर्धमान कॉलेज के धीरज कुमार फ‌र्स्ट रहे उन्होंने दौड़ 34:21:50 मिनटर में पूरी की। सेकंड जीएसएचपीजी कॉलेज चांदपुर के संतराम ने रेस 34:32:99 मिनट में पूरी की। थर्ड नम्बर पर खुसरो डिग्री कॉलेज बरेली के धर्मपाल रहे उन्होंने 34:44:45 मिनट में पूरी की।

19 महिलाओं ने लिया भाग

साढ़े छह बजे महिलाओं की क्रॉस कंट्री रेस शुरू हुई, जिसमें अलग-अलग महाविद्यालयों की 10 टीमों की 19 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। 10 किमी की रेस में वाईएमएस मंडी धनौरा की रीनू ने 46:29:02 मिनट में पूरी कर फ‌र्स्ट स्थान, वर्धमान कॉलेज बिजनौर की सीमा ने 53:38:37 मिनट में पूरी कर सेकंड और मुरादाबाद की प्रीती चौधरी ने 53:53:13 मिनट में दौड़ पूरी कर थर्ड स्थान प्राप्त किया।

वीसी ने किया सम्मानित

क्रॉस कंट्री रेस के बाद विजेताओं को आरयू वीसी प्रो। अनिल कुमार शुक्ल ने फ‌र्स्ट, सेकंड और थर्ड स्थान पाने वालों को क्रीड़ा स्टेडियम पर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो। एके जेटली, डॉ। आलोक श्रीवास्तव, डॉ। तरुण राष्ट्रीय, डॉ। संजय गर्ग, डॉ। ओपी उपाध्याय, बलवीर सिंह, जहीर अहमद, जेएस द्विवेदी, रमजान, ओपी मिश्रा, डॉ। हेम गौतम, राम सेवक यादव, सुधांशु कुमार, धर्मेन्द्र सैनी, संजीव, रोहित और अनिल आदि मौजूद रहे।