जमशेदपुर : साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में बागुनहातु में बनने वाले 2480 पीएम आवास के लिए लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गयी, हजारों लोग जेएनएसी पहुंच गए। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया। हालांकि लाइन में लगे लोगों के बीच आपस में कई बार हल्ला-गुल्ला हुआ, लेकिन मौके पर तैनात अक्षेसकर्मियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बताया कि हल्ला-गुल्ला नहीं करें। बारी-बारी से सभी का नाम लाउडस्पीकर के माध्यम से पुकारा जाएगा। जिसका नाम पुकारा जाएगा वही आकर अपना टोकन नंबर ले जाएं। इसके बाद लोग शांत हुए। बता दें कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही काउंटर खुला पीएम आवास के लिए चयनित लाभुकों की भीड़ लग गयी। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग कार्यालय में जमा हो गए। हालांकि अक्षेस कर्मियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया कि उनकी सुविधा के लिए एक घंटा का समय और बढ़ा दिया गया है। इसके बाद बचे हुए लोगों ने राहत की सांस ली। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बागुनहातु में बनने वाले पीएम आवास के लिए ही आवेदन मांगा गया है।