-संगम और बलुआघाट समेत अन्य सभी घाटों पर उमड़ी स्नानार्थियों की भीड़

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कार्तिक पूर्णिमा के साथ एक महीने से चल रहे कार्तिक मेले का भी समापन हो गया। इस मौके पर मंगलवार को बलुआघाट पर बड़ी संख्या में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने स्नानकर पुण्य कमाया और विधि विधान के साथ यमुना मइया का पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। भोर से शुरू हुए स्नान और दान का सिलसिला पूरे दिन चला। सिटी के साथ ही अन्य शहरों से आए लाखों लोगों ने संगम स्नान किया।

कार्तिक मेले का हुआ समापन

कार्तिक माह के अवसर पर बलुआघाट में प्राचीन मेले का आयोजन किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही मेले का भी समापन हो गया। इस दौरान लोगों ने मेले में लगी स्टॉल और दुकानों से जमकर खरीदारी की। मेले में चीनी मिट्टी के बर्तन समेत तमाम तरह की घरेलू सामान भी खूब खरीदे गए। कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी मेला एरिया और यमुना घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर बाबा समाज सेवी संस्था की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई थी। संस्था के अध्यक्ष सतीश केसरवानी ने बताया कि संस्था की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की मदद के लिए वालेंटियर लगाए गए थे। इसके पहले सोमवार को संस्था के मेंबर्स की तरफ से पूरे बलुआघाट पर विशेष सफाई अभियान चलाकर घाटों और उसके आस-पास के एरिया में सफाई की गई।