-जल्द ही स्थिति होगी नॉर्मल, प्रशासन की सख्ती से बढ़ी सजगता

PATNA: बीते तीन-चार दिनों से किराना दुकानों में भीड़ में काफी कमी आई है। कंकड़बाग, मीठापुर दानापुर, चितकोहरा और पटना सिटी के इलाकों में काफि़ कमी देखी गई है। दुकानदार भी ग्राहकों को समझा रहे हैं की वह सामान लेने की जल्दी में सोशल डिस्टेंसिंग को न भूलें। प्रशासन की सख्ती और मॉल्स के द्वारा डिलीवरी ?वॉय की सुविधा शुरू किए जाने के बाद से यह अंतर दिख रहा है। साथ ही चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती और पूछताछ के डर से लोगों में जागरूकता आई है। सीधे घर तक राशन पहुंचाने की सुविधा से लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल दवा दुकानों पर लोग आ रहे हैं। जिनमें शुगर, बीपी और इलाजरत पेशेंट की दवाइयों के लिए संयमित रूप से लाइन में लगकर दवाएं ली जा रही हैं। चितकोहरा में नियमित खरीदारी करने वाले ग्राहक नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि प्रशासन की सख्ती से अब लोग अवेयर होने लगे हैं।

आटे और तेल की कमी

गुरुवार को पटना के प्रमुख मंडियों में आटा और तेल नहीं मिला। चितकोहरा के किराना व्यापारी संतोष जायसवाल ने बताया कि फिलहाल आटे की सप्लाई नहीं हो रही है। अचानक जरूरत से अधिक आटे की मांग होने और ट्रकों की रोक के कारण यह हालात बने हैं।