पटरी दुकानदारों को मिली तरजीह, डूडा की तरफ से हुआ आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गुरुवार को पत्थर गिरजाघर के पास दो दिवसीय स्ट्रीट फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया। इसमें शहर के कई स्ट्रीट वेंडरों ने स्टॉल लगाया। लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया।

उज्जवला कनेक्शन भी दिया

उद्घाटन मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी व नगर आयुक्त डॉ। उज्जवल कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने एक-एक स्टॉल का निरीक्षण किया। स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत की। करीब तीन दर्जन स्टॉल स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन द्वारा फूड फेस्टीवल में लगाए गए। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की तीन महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया।

रोजगार व ऋण मेला भी लगा

कौशल प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेला व ऋण मेला का आयोजन किया गया। इसमें लीड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा स्वरोजगार की जानकारी के लिए स्टॉल लगाया गया। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा चेकिंग वैन से खाद्य पदार्थो की जांच की गई। इसमें सभी सैम्पल सही पाए गए। इस अवसर पर डूडा की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव, राजकुमार द्विवेदी, आजाद हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।