कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 82वीं वर्षगांठ परेड में हिस्सा लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 82वीं वर्षगांठ पर मैं बल के बहादुर अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं देता हूं। देश जनता है कि आपका बलिदान देश की एकता को मजबूती प्रदान करता है। मैं 2,200 से अधिक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश की शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

आतंकवाद को CRPF ने बहुत हद तक समाप्त किया
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि संघर्ष ही नहीं सफलता CRPF का संकल्प है, विजय CRPF का लक्ष्य है। अब सिर्फ आपका इतिहास संघर्षों का नहीं आपका इतिहास सफलता,विजयी का है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एवं अलगाववाद की समस्या से आप संघर्ष करते हुए आतंकवाद एवं अलगाववाद को आपने बहुत हद तक समाप्त किया है।

डीजी ने कहा कि आज इस बल में 247 बटालियन
वहीं इस अवसर पर CPRF के डीजी ने कहा कि आज इस बल में 247 बटालियन है और 3,25,000 की संख्या बल के साथ CRPF विश्व का विशालतम पुलिस बल है।देश में जहां कही भी कानून व्यवस्था की समस्या होती है,चुनाव या अन्य किसी भी प्रकार की ड्यूटी में जब केंद्रीय सुरक्षा बलों की जरूरत पड़ती है तो राज्य सबसे पहले CRPF की मांग करते हैं।

National News inextlive from India News Desk