मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और पांच अन्य आरोपी, जिन्हें नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज शिप ड्रग रेड मामले में गिरफ्तार किया था। उन सभी को काॅमन सेल में शिफ्ट कर दिया गया है। आर्थर रोड जेल के अधीक्षक ने गुरुवार को कहा कि आरोपियों की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल के कॉमन सेल में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें पहले यहां आर्थर रोड जेल के क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था।

जमानत याचिका पर हो रही सुनवाई
हालांकि, विशेष नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अदालत मामले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत देने की याचिका पर सुनवाई कर रही है। इससे पहले बुधवार को मुंबई कोर्ट ने आर्यन खान और अन्य की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज के लिए स्थगित कर दी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने विशेष अदालत में दायर अपने जवाब में कहा कि एजेंसी की जांच में प्रतिबंधित सामग्री की अवैध खरीद और वितरण में आर्यन खान की भूमिका का खुलासा हुआ है।

छापेमारी में हुए थे गिरफ्तार
एजेंसी ने आगे कहा कि आर्यन खान अरबाज मर्चेंट से ड्रग्स की खरीद करता था, जिसके पास छापेमारी के दौरान छह ग्राम चरस पाया गया था। बता दें 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक पार्टी में छापेमारी के बाद ड्रग्स की जब्ती से संबंधित मामले में दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk