- सीएस उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

RUDRAPRAYAG: उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चौराबाड़ी ग्लेशियर का निरीक्षण कर वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों को निर्देश दिए कि ग्लेशियर पर नजर रखी जाए। इसके अलावा एसडीआरएफ के जवान भी यहां लगातार गश्त करते रहें।

सीएस ने मंदिर में की पूजा-अर्चना

वर्ष 2013 में चौराबाड़ी ग्लेशियर बनी झील टूटने से ही केदारनाथ में आपदा आई थी। शनिवार को केदारनाथ पहुंचे मुख्य सचिव उत्पल कुमार आठ किलोमीटर दूर चौराबाडी ग्लेशियर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्लेशियर पर नजर रखने की जरूरत है कि कहीं यहां कोई झील न बन जाए। उन्होंने कहा कि वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक ग्लेशियर की निगरानी करें। मुख्य सचिव ने प्रशासन से कहा कि केदारनाथ से वासुकी ताल ट्रैक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाएं। इससे पहले मुख्य सचिव ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान उनके साथ रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश चंद्र भी मौजूद थे।