- हिंदी-उर्दू सम्मेलन की आज से संतगाडगे ऑडिटोरियम में होगी शुरुआत

- गजल गायक चंदन और एक्ट्रेस नीतू चंद्रा होंगे मुख्य आकर्षण

LUCKNOW: 'मधुशाला' सरीखी काव्यकृति के अमर रचनाकार हरिवंश राय बच्चन और रूहानी शायरी के लिए मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी पर केंद्रित उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी के सिल्वर जुबिली सेलिब्रेशन में इस बार कई रंग देखने को मिलेंगे। ख्क् से ख्फ् जून तक होने वाले होने वाले इस सालाना जलसे की शान बनेंगी फिल्म एक्ट्रेस नीतू चन्द्रा। जो उमराव उमराव जान के किरदार में दिखेंगी। इसका मंचन ख्ख् जून को संगीत नाटक अकादमी के संतगाड्गे सभागार में होगा।

सुरों से सजेगी महफिल

कमेटी के महामंत्री अतहर नबी ने बताया कि साहित्यिक सम्मेलन का उद् घाटन ख्क् जून की शाम को वसीम बरेलवी ओर मुनव्वर राना की दिलकश शायरी से होगी। इसके बाद सलीम आरीफ की एंकरिंग में 'गजल का सफर' इस सफर के दरमियां सामने आने वाली चंद गजलों को गजलगोई के मशहूर फनकार चंदनदास अपने सुरों से संवारेंगे। इसी शाम वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नामवर सिंह को निराला कौस्तुम सम्मान,

इन्हें मिलेगा अवार्ड

डा। गंगा प्रसाद विलम, डा। सरला शुक्ला, डा। ऊषा सिन्हा और अतुल तिवारी को साहित्य शिरोमणि सम्मान, डा। माहे तिलत को साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रो। वसीम बरेलवी, मुनव्वर राना, अतीक उल्लाह, डा। शाफे किदवई, अहमद इब्राहिम, डा। अलवी अहमद फातमी को उर्दू अदब अवार्ड से नवाजा जाएगा।