- 28 दिसंबर को एसजीआरआर युनिवर्सिटी में बिखरेंगे राज्य की कला संस्कृति के रंग

- गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, भोजपुरी, पंजाबी सॉन्ग व डांस ग्रुप के पार्टिसिपेंट्स कर सकते हैं आवेदन

DEHRADUN: म्यूजिक के फील्ड में अपना फ्यूचर संवारने की सोच रहे युवाओं को एसजीआरआर युनिवर्सिटी की ओर से मंच दिया जाएगा। टैलेंटेड युवा कलाकारों को बाकायदा युनिवर्सिटी सम्मानित भी करेगा। न्यू इयर के मौके पर एसजीआरआर यूनिवर्सिटी आगामी 28 दिसम्बर को कल्चरल फेस्ट का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट गढ़वाल, कुमाऊं व जौनसार के युवा टैलेंटेड सिंगर्स व डांस ग्रुप को इनवाइट कर रहा है। कुमाऊं के फेमस छोलिया नृत्य के लिए भी ग्रुप व टीमें युनिवर्सिटी मैनेजमेंट से सीधा संपर्क कर सकती हैं।

'हमारी संस्कृति-हमारी विरासत'

पार्टिसिपेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए अपना व अपने ग्रुप की डिटेल युनिवर्सिटी के मॉस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट को देनी होगी। इसके अलावा वे ई-मेल के जरिए भी डिटेल भेज सकते हैं। जबकि 9997960544, 9412921973 व्हाट्सएप नंबर्स भी जारी किए गए हैं। एप्लीकेशंस के आने पर समीक्षा होगी। बेहतर गायन व डांस को फाइनल कर सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स और डांस ग्रुप को फोन व ई-मेल पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सभी को 23 दिसंबर तक डिटेल्स उपलब्ध करानी होगी। बताया गया है कि न्यू इयर 2020 की पूर्व संध्या पर एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के मैदान पर 'हमारी संस्कृति-हमारी विरासत' का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 28 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच कल्चरल प्रोग्राम्स का आयोजन होगा। इच्छुक एप्लीकेंट्स को नाम, ग्रुप का नाम, मोबाइल नम्बर, व्हाट्सएप नम्बर, ई-मेल आईडी प्रस्तुत करनी जरूरी होगी। इसके अलावा प्रारूप के तौर पर गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, भोजपुरी, पंजाबी सॉन्ग व डांस की प्रस्तुति को भेजना होगा।