- परिवार समेत निकली महाराजा रावण की शोभायात्रा, लोगों ने किया स्वागत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से दशकों पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए महाराज रावण की शोभायात्रा पूरे भव्यता और शाही अंदाज में निकली। इससे पूर्व मुनि भारद्वाज आश्रम पर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। शोभायात्रा में अट्रैक्शन का केन्द्र बैंड पार्टियां रहीं। डीजे पर प्रतिबंध लगने के बाद पहली बार बगैर डीजे के बैंड पार्टियों के साथ निकली शोभा यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रोड के किनारे जुटे रहे।

चांदी के हौद पर सवार हुए महाराजा रावण

महाराजा रावण की शोभायात्रा की परम्परा दशकों से श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित हो रही है। संयोजक उमेश केसरवानी के संयोजन में निकली शोभायात्रा में सबसे आगे विजय ध्वज पताका, हाथी, ढोल, नगाड़ा और पाइप बैंड चल रहा था। उसके पीछे एक दर्जन बैंड पार्टियां भक्ति की धुन से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही थीं। उसके बाद हाथी पर रखे चांदी के हौद पर सवार होकर महाराजा रावण अपने पराक्रमी अंदाज में नगर भ्रमण को निकले। महाराजा रावण के साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी शाही अंदाज में निकले। रानी मंदोदरी सूरजमुखी रथ पर सवार होकर शाही बैंड के साथ निकली। उनके पीछे कुंभकर्ण, मेघनाथ, विभीषण अपने दल के साथ अलग-अलग शाही बैंड के साथ चल रहे थे। इस दौरान कई झांकियों और चौकियों का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें रावण द्वारा शिव तपस्या, रावण द्वारा ताण्डव, भगवान शकर का तांडव, रावण दरबार की झांकियां चल रही थी। महाराज रावण शोभा का नेतृत्व कमेटी अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, गोपाल बाबू जयसवाल, अश्वनी केसरवानी, शंकर लाल चौरसिया, विनोद केसरवानी, राकेश चौरसिया, विनोद कुमार, राकेश चौरसिया, विनोद कुमार गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता, दिलीप चौरसिया, चन्द्र जीत कुशवाहा, आलोक गुप्ता, सुजीत तिवारी आदि मौजूद रहे।