-आज से स्थापित होनी है मां दुर्गा की प्रतिमा, पंप लगाकर निकाला गया पानी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने दुर्गा पूजा पंडालों की तैयारियों में बड़ी बाधा पहुंचाई है। गुरुवार को भी पूरे दिन तेज बारिश होती रही। इससे पंडालों की सजावट और रंग-रोगन में भी मुश्किल आई। एक तरफ दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की मूर्तियां पहुंचने लगी हैं। पंचमी से मूर्तियों की स्थापना करके षष्ठी से दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत होनी है। लेकिन बारिश का रंग देख बारवारी कमेटियों के होश उड़े हुए हैं।

सब जगह हाल-बेहाल

सिविल लाइंस के स्टैनली रोड स्थित आरडी पैलेस में कटरा बारवारी की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल तैयार कराया जा रहा है। गुरुवार को सुबह से शुरू हुई तेज बारिश के कारण पूरे ग्राउंड में भारी मात्रा में पानी भर गया। दुर्गा पूजा पंडाल संचालकों को ग्राउंड से पानी निकालने के लिए नगर निगम की मदद लेनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद नगर निगम से आए पंप के जरिए पानी निकाला जा सका। उधर लूकरगंज दुर्गा पूजा ग्राउंड में भी चारों तरफ पानी भर गया। लूकरगंज दुर्गा पूजा बारवारी के वाइस प्रेसीडेंट सपन कुमार पाल ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल को टीनशेड से कवर कर किसी तरह बचाया गया है। लेकिन बारिश के चलते पूरे ग्राउंड में कीचड़ हो गया है। वहीं जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में दुर्गा पूजा पंडाल के पास चारों तरफ पानी भरने के कारण भी लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अन्य दुर्गा पूजा पंडालों में भी भारी बारिश के कारण बारवारी कमेटियों को काफी मुश्किल हुई है।