-श्री कटरा रामलीला कमेटी के रामलीला में रावण सभा में होगी प्रस्तुति

फैक्ट फाइल

12 गानों पर होनी हैं रामलीला में डांस प्रस्तुतियां

16 अगस्त से चल गानों की प्रस्तुतियों के लिए चल रही रिर्हलसल

29 सितंबर को होगा प्रस्तुतियों को लेकर स्टेज रिर्हलसल

05 घंटे नियमित रूप से कलाकर कर रहे है प्रैक्टिस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कटरा रामलीला हमेशा से ही लंका के महाराजा रावण की शोभायात्रा और वैभव का प्रदर्शन करने के लिए फेमस है। इस बार रावण की राजसभा की रौनक बढ़ाने की जिम्मेदारी दो सगी बहनों वैष्णवी केसरी और सुजाता केसरी के कंधों पर है। दोनों बहनें रामलीला के मंचन के दौरान अलग-अलग प्रसंगों पर होने वाली डांस प्रस्तुतियों के लिए तैयारी कर रही हैं।

राज्याभिषेक तक होंगी प्रस्तुतियां

दोनों केसरी बहनें अभी तक एनसीआर व एनसीजेडसीसी से जुड़कर डांस की प्रस्तुतियां देती हैं। वैष्णवी और सुजाता ने बताया कि रामलीला के मंचन के दौरान उनकी कुल 12 गानों पर प्रस्तुतियां होनी हैं। इसमें रामजन्म में सोहर, राम राज्याभिषेक, सीता जन्म, सुग्रीव व रावण दरबार, सीता स्वयंवर तक विभिन्न गीतों पर उनकी और डांस टीम की प्रस्तुतियां हैं। इसके लिए वह पिछले 16 अगस्त से लगातार रिहर्सल में जुटी है।

वैष्णवी और सुजाता

-वैष्णवी केसरी खेलगांव पब्लिक स्कूल में डांस टीचर हैं।

-इंग्लिश और भूगोल से बीएड वैष्णवी नेशनल लेवल पर फोक डांस की प्रस्तुतियां दे चुकी है।

-दूसरी बहन सुजाता केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट में डांस टीचर है।

-एनसीआर व एनसीजेडसीसी में प्रोग्राम ऑर्गनाइजर हैं सुजाता केसरी।