-शंकर लाल भार्गव दधिकांदो मेले में दिखी भव्यता

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज कमेटी का भव्य दधिकांदो दल गुरुवार को अपनी पूर्ण साज-सज्जा के साथ निकला। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के प्रांगण में भगवान कृष्ण-बलदाऊ का पूजन करके आरती उतारी गयी। महंत शिवानन्द जी तथा व्यास मुनि जी, अध्यक्ष प्रण विजय सिंह एवं महामंत्री सत्येंद्र तिवारी के साथ-साथ मेयर अभिलाषा गुप्ता, विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी, कमेटी के अन्य पदाधिकारीगण एवं उपस्थित गणमान्यजन ने भगवान की भव्य आरती उतारी। इस मौके पर पंडित अंकुश शर्मा के नेतृत्व में ग्यारह विद्वान पंडितों ने पूजन कराया।

मंसुरिया माई मंदिर से उठा दल

शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज कमेटी के दधिकांदो मेले में पूजन के बाद भगवान चांदी के हौद पर सवार होकर त्रिवेणी रोड स्थित नाती इमली के पेड़ पर पहुंचे। वहां से एडीसी होते हुए भगवान की सवारी मंसुरिया माई मंदिर पर पहुंची जहां से विधिवत दल प्रारम्भ हुआ। आगे-आगे ध्वज-पताका हाथी-घोड़ा एवं गणेश जी की सवारी थी। अध्यक्ष प्रण विजय सिंह द्वारा अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी डॉ। राम याद सिंह की स्मृति में कमेटी को समर्पित घूमने वाली भव्य श्रृंगार चौकी तथा कमेटी उपाध्यक्ष दिलीप केसरवानी द्वारा सेना को समर्पित चौकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। विभिन्न विषयों पर आधारित 8 चौकियां निकलीं। मंसुरिया माई मंदिर से पुलिस बूथ चौराहा,आर्यकन्या चौराहा, मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा,लोहट्टी-गऊघाट-बारहखम्भा-पुलिस बूथ होते हुए मंसुरिया माई मंदिर पर दल लौटा जहां भगवान कृष्ण-बलदाऊ ने कंस वध करके दल का समापन किया।

मेले में रंग बिरंगी लाइटों से किया ध्यान आकर्षण

डीजे पर प्रतिबंध लगने के बाद मेले की पूरी रौनक वहां की लाइटिंग और साजोसज्जा पर रही। इस दौरान मेले के रास्तें को रंग बिरंगी लाइटों से शानदार तरीके से सजाया गया था। बीच-बीच में हुई रिमझिम बारिस के बीच लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।