- भव्यता के साथ निकला कटरा का प्राचीन रामदल

- ध्वज व पताका के साथ भारद्वाज आश्रम से हुई रामदल की शुरुआत

ALLAHABAD: श्री कटरा रामलीला कमेटी का रामदल बुधवार को अपनी पूरी भव्यता के साथ निकला। रामदल की अगुवाई हाथी, घोड़ा, ध्वज पताक, बैंड बाजा, ढोल नगाड़े करते रहे। दल की शुरुआत मुनि भारद्वाज आश्रम से कमेटी के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र गुप्ता द्वारा पूजन आरती से हुई, जिसके बाद बड़े हनुमान जी और देवाधिदेव भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा आगे-आगे चल रही थी। इस बार कटरा के रामदल में मुख्य आकर्षण रत्‍‌न जडि़त जड़ाऊ चौकी रही, जिस पर भगवान श्री राम के अनुज भरत व शत्रुघ्न विराजमान रहे। देर रात तक सिटी के साथ ही आस पास के एरिया से भी लोग पहुंचते रहे और रामदल का आनंद उठाते रहे।

कलात्मक चौकियों ने किया मंत्रमुग्ध

कटरा के रामदल के दौरान कई कलात्मक व भव्य चौकियों ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। खासतौर पर मत्स्य अवतार, कच्छप अवतार, शेषनाग पर सवार भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन हुआ। इसके साथ ही नवयुवक बेरोजगार संघ श्री राम लक्ष्मण व हनुमान जी, रावण द्वारा शिवलिंग लेकर चलने, प्रजापति दक्ष वध, माता काली द्वारा रक्तबीज राक्षस का वध, श्री राम द्वारा रावण वध, भगवान शंकर द्वारा दक्ष का तपस्या भंग, शिव तांडव, श्री राम द्वारा बाली वध, ताड़का सुर वध समेत रामायण व अन्य पुराणों पर आधारित कुल फ्0 चौकियों का भव्य प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कमेटी के उपाध्यक्ष गोपाल बाबू जायसवाल, शंकर लाल चौरसिया, सुधीर कुमार गुप्ता समेत कमेटी के अन्य मेंबर्स मौजूद रहे।

कटरा के अलग-अलग एरिया से गुजार रामदल

श्री कटरा रामलीला कमेटी का रामदल कटरा के अलग-अलग एरिया से निकला। रामदल भारद्वाज आश्रम से शुरू होकर कर्नलगंज , विश्वविद्यालय चौराहा, कटरा नेतराम चौराहा से कचेहरी रोड होते हुए कटरा रामलीला परेड मैदान पर समाप्त हुआ। रामदल के प्रारम्भ के समय सांसद केशव प्रसाद मौर्या, विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मंत्री डॉ। नरेन्द्र सिंह गौर, मंत्री लल्लन राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे। श्री महंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में लक्ष्मण शक्ति से कुंभ कर्ण वध के प्रसंग का शानदार मंचन हुआ। इसके पहले भगवान की श्रृंगार सवारी पूरी भव्यता के साथ शाहगंज स्थित राम मंदिर से शुरू हुई, जो शाहगंज, घंटाघर, लाल डिग्गी, कोतवाली, रानीमंडी होते हुए अतरसुइया रामलीला मैदान पहुंची।

स्वर्ण आभूषणों से हुआ मां कल्याणी का श्रृंगार

महाशक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में नवरात्र के मौके पर बुधवार को मां कल्याणी का भव्य श्रृंगार स्वर्ण आभूषणों से हुआ। हर तरफ मां के जयकारें गूंजते रहे। बाई का बाग बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा तैयार कराए गए दुर्गा पूजा पंडाल में बुधवार से मां की भव्य आराधना चंडीपाठ से शुरू हुई। इस दौरान शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।